Aston Martin Vanquish लॉन्च; शानदार लुक, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स से है लैस

प्रीमियम और लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Aston Martin ने भारतीय बाजार में अपनी एक कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में Aston Martin Vanquish को 8.85 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स, दमदार पावर और शानदार डिजाइन के साथ-साथ बेहद शानदार इंटीरियर्स भी दिए गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

डिजाइन

  • Aston Martin Vanquish को शार्प और स्लीक बॉडी दी गई है, जो सड़क पर चलने पर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचेगी। इसमें बड़े सिग्नेचर ग्रिल और आकर्षक एलईडी हेडलाइट्स भी दिए गए हैं। इसके बम्पर में एक कार्बन-फाइबर स्प्लिटर दिया गया है, इसे काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
  • इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्वान डोर, 21-इंच गोल्ड व्हील्स, और कार्बन-फाइबर ट्रिम दिया गया है।
  • इसके पीछे की तरफ वर्टिकली-स्टैक्ड एलईडी टेल लाइट्स और उनके बीच एक ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिया गया है। इसके टेलगेट पर ज्यादा कार्बन फाइबन का इस्तेमाल किया गया है और बम्पर में क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आक्रामक डिफ्यूजर दिया गया है, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं।

इंटीरियर

  • Aston Martin Vanquish एक 2-सीटर कार है। इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसके डैशबोर्ड में दो डिजिटल स्क्रीन और एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी गई है, जिसे भी ड्यूल-टोन थीम दी गई है।
  • इसमें स्पोर्ट सीट्स दी गई है, जो लेदरटेट अपहोल्स्ट्री से ढकी हुई हैं। इसके सेंट्रल कंसोल में कई बटन और रोटरी डायल्स दिए गए हैं, जो पुश-बटन स्टार्ट से लेकर सीट वेंटिलेशन और एसी तक को कंट्रोल किया जा सकता है। इस कंसोल को फ्रंट आर्मरेस्ट तक दिया गया है, जिसमें कपहोल्डर्स और अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

फीचर्स

Aston Martin Vanquish में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच की टचस्क्रीन और 15-स्पीकर Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें ड्यूल-ज़ोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, पावर-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर्स दिया गया है। इसमें हीटेड स्टीयरिंग व्हील और वेंटिलेटेड सीट्स भी दी जाती है।

सेफ्टी फीचर्स

इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स का पूरा सेट दिया गया है, दिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।

इंजन

Aston Martin Vanquish का लुक जितना दमदार है, उतना ही पावरफुल में इंजन दिया गया है। इसमें 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 835 PS की पावर और 1000 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 345 किमी/घंटा है।

Aston Martin Vanquish

Aston Martin Vanquish

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker