ईरान ने वीडियो जारी कर दिखाई ताकत, जमीन के अंदर बनाई ‘मिसाइल सिटी’

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपने हथियारों के जखीरे का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसे अमेरिका और इजरायल दोनों के लिए चेतावनी माना जा रहा है। बुधवार को सामने आई एक वीडियो में ईरान के दो बड़े अधिकारी देश के हथियारों के खेप के प्रदर्शन का नेतृत्व करते दिखें। ईरान का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को नए परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए दो महीने की समय सीमा दी है। हालांकि ईरान किसी भी समझौते पर पहुंचने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है।
सामने आई वीडियो में ईरान के हथियार कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार दो सैन्य अधिकारी हथियारों से भरी एक लंबी सुरंग से गुजरते हुए देखे जा सकते हैं। खौफनाक म्यूजिक वाली यह वीडियो हॉलीवुड फिल्म के सीन की याद दिलाते हैं। यह जगह किसी ‘मिसाइल सिटी’ की तरह लग रही है। एक मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में ईरान के आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद होसैन बाघेरी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एयरोस्पेस फोर्स (IRGC-AF) के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह इस जगह का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ईरान की कुछ सबसे ताकतवर मिसाइल और रॉकेट भी दिख रहे हैं। इनमें खेबर शेकन, गदर-एचएस, सेजिल्स, हज कासेम और पावेह लैंड अटैक जैसी क्रूज मिसाइल शामिल है।
इससे पहले 2018 में डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हस्ताक्षरित एक पुराने परमाणु हथियार समझौते से हाथ खींच लिया था। ईरान ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए तैयार है। देश के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए रास्ता खुला है। हालांकि उन्होंने अमेरिका के साथ सीधी बातचीत की संभावना को खारिज कर दिया है। शीर्ष ईरानी राजनयिक ने कहा है कि जब तक ट्रंप अपनी अधिकतम दबाव नीति को बनाए रखेंगे, ईरान धमकियों के बीच अमेरिका के साथ सीधी बातचीत नहीं करेगा।