कार और ट्रक की टक्कर, व्यापारी की मौत, तीन दोस्त घायल, हायर सेंटर रेफर
उरई/जालौन, जालौन में तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार व्यापारी की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया।
हादसा जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास हुआ। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा निवासी राघवेंद्र सिंह (25) पुत्र राजन सिंह अपनी तीन साथी विक्रम, सोनू और सौरभ निवासी रामपुरा के शादी समारोह में उरई आ रहे थे, जब वह ग्राम छिरिया सलेमपुर से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक से उनकी कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार को काटकर चारों लोगों को बाहर निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसमें चिकित्सकों ने इलाज करने से पहले राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल तीन अन्य लोगों को हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बताया कि राघवेंद्र रामपुरा में बिल्डिंग मटेरियल का काम करता था। नैना ट्रेड के नाम से दुकान खोले था। पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।