जुआंड़खाने पर पुलिस का छापाए तेरह जुआरी गिरफ्तार

. थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी को मिली बड़ी सफलता
. जुआं माफिया शिवनारायन के जुआड़खाने को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
बांदा। जुआं माफिया शिवनारायन का एक बार फिर जुआंड़खाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाईए इस बार शिवनारायन सिंह का जुआंड़खाना खुटला मोहल्ले में संचालित हो रहा था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जुआंड़खाने से 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया है।
गौरतलब हो कि शहर का चर्चित जुआं माफिया शिवनारायन सिंह का जुआंड़खाना फिर पकड़ा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि काफी दिनों से खुटला मोहल्ले में जुआंड़खाना चल रहा था। हमारी पुलिस टीम के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है कल देर रात जब पुलिस टीम को जानकारी मिली तो उन्होंने दबिश देकर नालबंद जुआंड़खाना में जुआं खेल रहे जुआंरियों को दबोच लिया और कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 968ध्22 धारा 3ध्4 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बताते चले कि एक अर्से से जिले में शिवनारायन का जुआड़खाना अबाद चल रहा है। पुलिस के द्वारा कई बार इसके जुआंड़खाने को पकड़ने में सफलता भी पाई गयी है। अभी कुछ दिनों पूर्व कताई मिल के पास नालबंद जुआंड़खाना शिवनारायन सिंह का पकड़ा गया था। पैसा और राजनीतिक सह मिलने के चलते बड़ी कार्यवाही न होने से जुआं माफिया शिवनारायन सिंह के हौसले बुलंद है। गौरतलब हो कि शिवनारायन सिंह शहर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है कई दर्जन गंभीर मुकदमों में वांछित है। पुलिस के द्वारा कठोर कार्यवाही न किये जाने के कारण शिवनारायन सिंह के हौसले बुलंद हैए अगर अब भी पुलिस न चेती तो शिवनारायन सिंह के जुआड़खाने से कई घर बर्बाद हो जायेंगे।
पकड़े गये जुआरियों में शिवनारायण सिंह पुत्र महाबीर सिंह राठौर निवासी अतिथि होटल के बगल स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर बांदाए आशीष शुक्ला पुत्र सुखदेव प्रसाद निवासी बामदेव मन्दिर के बगल कैलाशपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदाए कृष्णा सिंह उर्फ कुनाल सिंह जादौन पुत्र कुलवीर सिंह निवासी मेन तिराहा कैलाशपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदाए विजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद श्रीवास्तव निवासी तिलैरा लहचुरा जनपद झांसीए रोहित गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता निवासी खुटला थाना कोतवाली नगर जनपद बांदाए शीलू कुमार पुत्र बाला प्रसाद निवासी राजघाट रोड खुटला कोतवाली नगर जनपद बांदाए पंकज कुमार गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता निवासी मेन चौराहा खुटला कोतवाली नगर जनपद बांदाए राकेश कुमार त्रिपाठी उर्फ कल्लू पुत्र भानू प्रसाद निवासी खुटला कोतवाली नगर जनपद बांदाए राहुल वर्मा पुत्र गनेश प्रसाद वर्मा निवासी खुटला थाना कोतवाली नगर जनपद बांदाए पुनीत चौरसिया पुत्र कमलेश चौरसिया निवासी बामदेव मन्दिर गेट के अन्दर कैलाशपुरी कोतवाली नगर बांदाए बोधन यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी लोहार तलैया मर्दननाका कोतवाली नगर जनपद बांदाए कुलदीप पाण्डेय पुत्र दयाराम निवासी पीडी प्रेस के पास कैलाशपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदाए संजीव गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता निवासी जैन धर्मशाला के पीछे छोटी बाजार कोतवाली नगर जनपद बांदा पकड़े गये है जबकि राजकुमार गुप्ता पुत्र कुन्नु गुप्ता निवासी खुटला थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा फरार हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker