सभी राशन दुकानों में बेंचा जायेगा पांच किलो गैस सिलेण्डर
बाँदा। उचित दर की दुकानों के जरिए पेट्रालियम गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने व उचित दर विक्रेताओं को सक्षम बनाये जाने के लिए जिले की सभी दुकानों ने पांच किलो के सिलेंडर बेचे जाने का कार्य कोटेदारों द्वारा किया जाएगा।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद इंडियन आयल कारपोरेशन के सेल्स मैनेजर आशीष मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित दर विक्रेताओं की अर्थिक ब्यौहार्यता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उचित दर दुकानों के जरिये विक्रेता अब पांच किलोग्राम के गैस सिलेंडर बिक्री का कार्य करेंगे।
साथ बताया कि उचित दर विक्रेताओं की दुकानों को जन सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा हैं। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।