साहू राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष बने कैलाश साहू
बांदा। शहर के एक होटल में साहू राठौर चेतना महासभा का द्विवार्षिक चुनाव लखनऊ से आए कैलाश नाथ साहूए डीसी गुप्ता व श्रीकांत साहू के संरक्षण में संपन्न हुआ। मतदान के जरिए हुए चुनाव में जिला अध्यक्ष के लिए बिहारी साहूए जिला महासचिव पद के लिए पवन साहूए युवा जिला अध्यक्ष पद के लिए विष्णु साहूए युवा महासचिव पद के लिए अंकित साहू का चयन किया गया।
इसी तरह महिला जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती राम देवी साहू निर्वाचित हुई जबकि जिला महासचिव पद में श्रीमती मंजू साहू निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई। कार्यक्रम के पहले बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण साहू एवं महासचिव रामचरण साहू ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।