बाल विकास परियोजना कार्यालय व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में कराया गया योग
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में मंगलवार को जनपद के बाल विकास परियोजना कार्यालय व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में योग कराया गया।
इसी क्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरारा में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रेमवती व मुख्य सेविका सुमन पाल के कुशल निर्देशन में योग दिवस मनाया गया।
योग वेलनेस सेंटर हमीरपुर से आए योग सहायक अमित कुमार बाथम के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं को योग सिखाया गया। सुपरवाइजर सुमनलता ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर ब्लांक समन्वयक दीपक सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी दीक्षित पारा, पुष्पा डामर आशा जखेला, उर्मिला सिंह रिठारी, सविता गुप्ता पतारा, शिवलली सिंह खरौंज सहित 70 आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थित रही ।