पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरुारा थाना क्षेत्र के कंडोर गांव निवासी ग्रामीण ने जानलेवा हमला कर घायल कर देने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा क्षेत्र के कंडोर गांवनिवासी लछमन प्रसाद पुत्र रामसनेही ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे भाई कल्लू व पवन उर्फ बाबू व बाबू की पत्नी रेखा, बाबू का साला नरायन ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।
जिससे मारपीट में सिर व चेहरे व हाथ पैर में गम्भीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है।