दोनो पक्षो ने थाने में दी तहरीर
कुुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के गिमुहा ग्राम पंचायत के मजरा रिठौरा में पारिवारिक झगड़ा में मारपीट होने पर दोनो पक्ष द्वारा थाने में तहरीर दी है। वही पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा क्षेत्र के रिठौरा गांव निवासी महिला सुरजावती पत्नी मलखान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती दोपहर मेरे परिवार के अजबसिंह व उसकी पत्नी अनीता व पुत्र हिमांशु ने गाली गलौज किया जब मैने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर मारापीटा शोर मचाने पर मेरे पति ने आकर बचाया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरे पक्ष के अनीता ने गाली गलौज की तहरीर एक के खिलाफ दी है।