बारिश से जनजीवन प्रभावित

मुुस्करा-हमीरपुुुर। मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीणों के जीवन अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है। जलभराव के चलते कई विद्यालयों पानी घुसने से शिक्षण कक्ष और किचन में पानी भर गया जिससे मध्यान भोजन भी नहीं बन सका अध्यापकों ने अनहोनी को देखते हुए मजबूरन बच्चों को वापस घर भेजना पड़ा।

मंगलवार शाम से जबरदस्त रूप से बरसा प्रारंभ हो गई थी जो कि रात में 5 घंटे तक बंद रही लेकिन बुधवार को सुबह 3 बजे से ही जबरदस्त मूसलाधार बारिश ने गांव का भौगोलिक नक्शा ही बदल कर रख दिया। अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के गौरव प्राथमिक स्कूल में जबरदस्त पानी भर गया।

जो पानी किचन में भी घुस गया और इसी के चलते रसोइए खाना भी नहीं बना सके। इसी प्रकार इमलिया से उमरी होते हुए व्यवहार जाने वाले रास्ते पर ग्राम उमरी में सड़क के ऊपर 1 फीट पानी बह रहा है।

जिसके कारण उमरी के इंटर कांलेज में भी पानी क्लासरूम तक पहुंच गया तो वहीं ग्राम गहरौली में जलभराव से गांव के सभी रास्ताऔमें पानी भर गया है। यदि आज वर्षा और होती है। सभी सड़कों के उपर पानी आ जाएगा। जिससे आवागमन ठप हो जाएगा संपर्क में भी बाधित हो जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker