सेवा पखवाड़े के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुुस्करा-हमीरपुर। सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार को कई गांव में अमृत सरोवरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तो कुछ गांव में भाजपाइयों ने पौधरोपण करके कार्यक्रम मनाया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला पंचायत सदस्य करन दद्दू इमलिया गांव में शक्ति चैरसिया और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ 50 फलदार वृक्षों का पौधरोपण कराया।
इस दौरान भाजपा नेता मदन मोहन राजपूत, अनुपम मिश्रा के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महिपाल राजपूत आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ गुंदेला गांव में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने गांव के बूथ पर सेक्टर प्रभारियों के साथ वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर गांव के सचिव सुनील कुमार चतुर्वेदी और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम गहरौली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल से बने अमृत सरोवर मै युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविराज सिंह बुंदेला, विकास सक्सेना, उदय भान राजपूत आदि ने तालाब में सफाई अभियान के साथ वृक्षारोपण भी कराया।
इस दौरान स्वच्छता संदेश के लिए संगीत पार्टी द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार राजपूत सचिव जमाल अहमद आदि मौजूद रहे।