पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने मारपीट करने की थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी भान सिंह पुत्र रामावतार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम को मैं अपने घर जा रहा था।
तभी रास्ते में अरबिंद व गोविंद पुत्रगण घासीराम व विजय कारण व गोकुल पुत्रगण रामप्रसाद ने मुझे गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरे सर व बदन आदि में तमाम छोटे आई है। पुलिस ने डाक्टरी करा मुकदमा दर्ज किया है।