नमो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
कुरारा-हमीरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विकास खण्ड कुरारा सभागार में नमो प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शिवशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, ब्लांक प्रमुख आशीष पालीवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रदर्शनी में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया है। वहीं मोदी के जन्म से लेकर अब तक संघर्षों व उपलब्धियों के बारे में दर्शाया गया वहीं सभागार में मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर केक काटा गया। मोदी के जन्मदिन के अवसर सेवा पखवाड़ा मनाया जाना है।
जिसके प्रथम दिन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संजय गुप्ता, प्रभात श्रीवास्तव, विनय वर्मा, अवधेश गुप्ता, राहुल द्विवेदी, दीपक सिंह गौर, आकाश पालीवाल, अखिलेश गौर, देवेंद्र सिंह टप्पू, गिरीश पालीवाल, रोहित निषाद, सुभाष पांडेय सूरज श्रीवास्तव, शिल्पी प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।