राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना हेतु करे आवेदन
हमीरपुर। राजकीय इंटर कालेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य डा. योगेश ज्ञानी ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा एनएमएमएस 2023-24 में जनपदवार निर्धारित कोटे के सापेक्ष 15 गुना आंनलाइन आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। आंनलाइन आवेदन की तिथि 24 सितम्बर से निर्धारित है।
6 नवम्बर को प्रदेश के सभी जनपदो में निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा हेतु आंनलाइन आवेदन करना तथा परीक्षा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा हेतु आर्हताये निम्नवत है।