बाहूबली मुख्तार अंसारी मऊ की कोर्ट में किया गया पेश
– भारी सुरक्षा के पहरे में मण्डल कारागार से ले जाया गया अंसारी
बांदा। मण्डल कारागार में बंद पूर्वांचल का बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गुरुवार को मऊ कोर्ट पेशी में पेश किया गया। कोर्ट ने मुख्तार को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था।
एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी पेश को किया गया। मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। इस केस में आरोप तय करने की सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई थी। फर्जी हथियार मामले में मुख्तार अंसारी समेत 4 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मऊ के दक्षिण टोला थाने में केस दर्ज किया गया था।
अभी मुख्तार बांदा जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि सुरक्षा को देखते हुए मऊ कोर्ट के बाहर सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी फोर्स तैनात है। आज कडी सुरक्षा में बांदा जेल से माफिया मुख्तार अंसारी को मऊ कोर्ट ले जाया गया। बताते चलें कि विधायक रहने के दौरान मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर जिला अधिकारी को शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत करने के लिए लिखित पत्र दिया था। बाद में पुलिस जांच में इन सभी शस्त्र लाइसेंस के नाम और पते फर्जी पाए गए।
इसी मामले में मुख्तार अंसारी सहित चार आरोपियों के खिलाफ मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। सभी आरोपियों की एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी नही होने के कारण एमपी / एमएलए कोर्ट के विशेष जज ने मुख्तार अंसारी को मऊ कोर्ट पेश होने का आदेश दिया है ।