सांप के काटने से महिला की मौत
कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के मवई गांव में घर की सफाई कर रही महिला रानी कुशवाहा पत्नी लवकुश उम्र 40को सबेरे 8.00 बजे बिषैले सांप ने डस लिया जिससे महिला की कुछ देर बाद वहीं मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजन आनन फानन पीएचसी कमासिन ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया डाक्टर जितेन्द्र द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गई पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव बिच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा को भेजा गया है। मृतका के पति लवकुश ने बताया कि जहां उपले व चारा रखा था वहां सफाई करते समय बिषैले सांप ने काट लिया उपचार हेतु अस्पताल लाए थे मृतका के तीन लड़के व दो लड़कियां हैं लवकुश ने बताया कि वह एक बीघे में तीन भाई हिस्से दार है बटाई में खेती कर परिवार का भरण पोषण करता है।