डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हमीरपुर। अटल भूजल योजना की बैठक जिलाधिकारी डा. चन्द्रभूषण की अध्यक्षता में डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के लिए जनपद में जितने भी चेकडैम का निर्माण किया गया है। उन सभी का टीम बनाकर सत्यापन किया जाए।

किसी भी चेकडैम निर्माण में ओवरलैपिंग नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भू जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः सभी संबंधित विभागों द्वारा भू जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य योजना बनाकर तथा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए।

कहा कि बुंदेलखंड के दृष्टिगत यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य हैं। इसमें शिथिलता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति अपनाकर कृषि कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इससे न्यूनतम जल दोहन से अधिकतम फसल उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है तथा इस तकनीक से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।

कहा कि तालाबों का जीर्णाेद्धार किया जाए। इसमें बड़े तालाबों का जीर्णाेद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा जल संचयनए भूजल संरक्षणए वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। ताकि किसी परियोजना का दोहराव ना हो।

शासन स्तर से जल संरक्षण के अंतर्गत कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उसको समय से प्राप्त किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, बीडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker