पिता से पैसे न मिलने पर युवक फांसी पर झूला, मौत
– कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम सांडासानी की घटना
कमासिन/बांदा।थाना क्षेत्र के ग्राम सांडा सानी में ढाबा खोलने के लिए पैसे न मिलने पर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव बिच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज सिंह पुत्र धीर सिंह उम्र 26 कमासिन ओरन रोड पर कन्या प्राथमिक विद्यालय के पास ढाबा खोलने हेतु अपने पिता धीर सिंह से पैसा मांगा लेकिन पिता द्वारा असमर्थता व्यक्त करने से क्षुब्ध युवक ने गांव से बाहर ट्यूबवेल वाले रिहायशी पक्के मकान में रस्सी से गले में फंदा लगाकर झूल गया जिससे मौत हो गई और घटना शाम लगभग साढ़े सात बजे की है परिजनों ने उसको लटका देखा तो हाथ पांव फूल गए और घर में कोहराम मच गया मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को बिच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजवाया गया है।