आजादी के अमृत महोत्सव पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
बांदा। स्वर्गीय कमरुद्दीन मेमोरियल इंटर कालेज स्योढ़ा में आज अमृत महोत्सव पोषण माह सितंबर के अंतर्गत बच्चों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई जिन बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर दिए उन्हें थाली देकर पुरस्कृत किया गया तथा आगे सामान्य ज्ञान बढ़ाए जाने की सलाह भी दी गई।
प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को अमृत महोत्सव के तहत कराया जा रहा है अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा और इसी तरह प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी उन्होंने बच्चों से प्रश्न किए और उनके उत्तर प्राप्त किए ।फिर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस दौरान छत्रपाल यादव ,भैया लाल चौरसिया, प्रशांत चंद्र अवस्थी, तपस्या गुप्ता, रागिनी प्रजापति, महिमा तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। पुरस्कार पाने वालों में शिखा देवी रोहित कुमार सहित 10 बच्चे शामिल रहे।