युवक फांसी पर झूला, मौत
पैलानी/बांदा। अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत के पास से निकल रहे लोगों ने देखा तो इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार सुनील द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय राम अवतार उम्र 35 साल निवासी नादादेव ने बीती रात को संतोष यादव के खेत में लगे बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
जब आज सुबह निकल रहे ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित परिजनों को दी मौके में पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वही ग्राम प्रधान रोहित निषाद ने बताया कि मृतक सुनील द्विवेदी जो गांव में खेती किसानी का काम करता था ।
जिस ने बीती रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है वही मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का मानसिक संतुलन कभी-कभी सही नहीं रहता था जो गांव में रहकर खेती किसानी का काम करता था मृतक तीन भाई थे जिसमें से सुनील दूसरे नंबर का था।