24 घण्टे में सिर्फ 12 घण्टे बिजली मिलने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान
किरोसिन न मिलने से अंधेरे में डूब जाते है घर
भरुआ सुमेरपुर। बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सुबह शाम की कटौती से लोगों के घरों में अंधेरा छा जाता है। क्योंकि अब लोगों को किरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा है। सरकार के दावे के बावजूद ग्रामीण इलाकों 12 घण्टे कटौती की जा रही है।
सरकार ने बिजली कनेक्शन धारकों को किरोसिन का वितरण बन्द कर दिया हैं।सरकार का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घण्टे व शहरी क्षेत्र 20 से 22 घण्टे की जा रही है।लेकिन कटौती के अलावा अघोषित की जा रही है।
सुबह शाम की कटौती किये जाने से लोगों के घर अंधेरे में डूब जाते है।क्योकि लोगों के पास उजाला करने के लिए किरोसिन ही नहीं है। ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं ने बताया कि दिन में 6 घण्टे और रात में भी 6 घण्टे की कटौती किए जाने से उमस भरी गर्मी मे रात को लोग चैन की नींद नही सो पाते। नन्हे मुन्ने बच्चे जागकर गर्मी से बेहाल हो जाते हैं।
रात में उठते बैठते जहरीले कीड़े आदि का भय सताता रहता है। लोगो ने रात की कटौती बंद किए जाने की मांग की है ताकि सकून भरी जिंदगी जी जा सके।इंगोहटा, बिदोखर, मवईजार आदि के उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि विभाग गौर नहीं करता तो आंदोलन किया जाएगा।