पशुपालकों को दिया गया दक्षता निर्माण योजना का प्रशिक्षण

प्रत्येक न्याय पंचायत से एक पशुपालक का हुआ चयन

भरुआ सुमेरपुर। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत दक्षता निर्माण योजना का प्रशिक्षण प्रगतिशील पशुपालकों को कस्बे के पशु चिकित्सालय में न्याय पंचायत वार दिया जा रहा है। 

पशु चिकित्साधिकारी डॉ अंकुर सचान ने बताया कि दक्षता निर्माण योजना के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत से एक प्रगतिशील पशुपालक/किसान को चयनित करके पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसमें पशुपालक के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में पशु का योगदान,दुग्ध उत्पादन में योगदान, कालेस्टम फीडिंग एवं नवजात की देखभाल,पशु आहार, मिनरल मिक्सर महत्त्व,गाय-भैंसों में गर्मी की पहचान, संतुलित आहार,रोगों से बचाव एवं टीकाकरण सहित अन्य तमाम जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान पशुपालकों को दी जा रही है।

प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी पौथिया डॉ देवेंद्र सचान,पशुधन प्रसार अधिकारी आरबी यादव,राकेश शुक्ला,पीयूष कुमार आदि मौजूद रहकर पशुपालकों को अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का समापन 9 सितंबर को होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker