ट्रैक्टर से गिरकर किसान की मौंत, परिजनों में मचा कोहराम
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी किसान की ट्रैक्टर से गिरकर ट्रांली के पहिया में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से परिजनों का रोकर हाल बेहाल हैं।
कुरारा क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी चंद्रपाल पुत्र रामकुमार बीती शाम साढ़े तीन बजे गिट्टी लेने अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर ड्राइवर को लेकर हाइवे पर आए थे। वहां से गिट्टी लेकर जब वापस गांव की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में ब्रेकर में टैªक्टर से उछलकर ट्राली के नीचे दब गए।
तथा ट्राली से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। तथा लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। चंद्रपाल 48 वर्ष विवाहित था। यह खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
इसका एक पुत्र बाहर रहकर काम करता है। तथा पुत्री शादी योग्य है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंच नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है।