पुलिस ने पांच लोगो का शांतिभंग में किया चालान
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के पडुई गांव निवासी विष्णु पुत्र रामबिलास, अरविंद पुत्र राममनोहर, मुकेश व शिवम पुत्रगण रामबिलास व जलाला गांव के शंकर पुत्र छोटा को शांतिभंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।