सरस्वती विद्या मंदिर इ.का. ने बाढ़ पीड़ितो को वितरित किया लंच पैकेट
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कांलेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता की अगुवाई मे अभी हाल मे आयी यमुना व बेतवा मे बाढ़ से पीड़ितो को लंच पैकेट वितरित किये गये। जिसमे बाढ़ पीड़ित मोहाल खालेपुरा, रानीलक्ष्मीबाई पार्क, भिलांवा व मेरापुर के बाढ़ पीड़ितो को विद्यालय की ओर से लंच पैकेट उपलब्ध कराये गयेे।
इस पुनीत कार्य के लिये समाज के लोगे ने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वितरण मंे सहयोगी के रुप मे विद्यालय के सर्वव्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र व आचार्य अमर सिंह व बलराम सिंह तथा कर्मचारियो ने सहयोग किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।