गौ रक्षा समिति ने तिंदवारा में गौ संरक्षण अभियान के लिए जागरूक किया

बांदा। मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा ग्राम तिंदवारा से गौ संरक्षण अभियान के लिए सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया गया और सभी ग्राम वासियों से अपील की गई कि अपने-अपने गोवंश को बांध ले ताकि किसानों की फसल ना बर्बाद हो ग्राम प्रधान संतराम सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया कि अगर कोई ग्रामवासी अपने गोवंश को संरक्षित नहीं करता उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।


ग्राम सचिव श्रीमती रश्मि मिश्रा जी के द्वारा बताया गया कि अगर ग्रामवासी संरक्षण अभियान का सहयोग नहीं करता तो उनको चिन्हित करके जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई करवाई जाएगी जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा पूरे जिले में इस अभियान को लागू किया जाएगा सभी पदाधिकारी इस पर पूरे जिले में जागरूक अभियान चलाया जाएगा।

सभी ग्राम वासियों से जिलाध्यक्ष ने अपील की कि अपने अपने गोवंश को संरक्षित कर ले जिससे किसान भाइयों की फसल का नुकसान ना हो और उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से लगातार गौ रक्षा समिति मांग कर रही है कि गोवंश को गौशाला में संरक्षित कराएं लेकिन अभी कई क्षेत्रों में गौशालाओं में गोवंश संरक्षित नहीं है जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश दिख रहा है गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी लगातार पूरे जिले में सभी गांव का भ्रमण करके किसानों से मिलकर इस अभियान के बारे में बताया जा रहा है कि अपने-अपने गोवंश को तत्काल प्रभाव संरक्षित करें फिर इसके बाद जो गोवंश बचेगा उसको गौशाला में संरक्षित करवाया जाएगा इसमें उपस्थित पवन शुक्ला लखन सिंह राजपूत जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी ग्राम प्रधान संतराम सिंह राजपूत ग्राम सचिव रश्मि मिश्रा पंचायत पशु मित्र आदि और पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker