महिला ने थाने में तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्यालय में पढने वाले नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने की तहरीर छात्र की मां ने थाने में देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला ने कुरारा थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरा 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता है।
24 अगस्त को विद्यालय से छुट्टी होने पर वह घर दोपहर में ढाई बजे वापस आ रहा था। तभी रास्ते में लहरा गांव निवासी सुखराम प्रजापति बच्चे का पीछा करते हुए सैय्यद बाबा के पास पकड़ कर खेतों की तरफ ले जाकर उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास करने लगा। बच्चे द्वारा शोर मचाने पर तथा उसके काट लेने से वह छूट कर भागा तथा घर आकर घटना की जानकारी दी।
112 नम्बर पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस उसे बेरी चैकी लेकर गयी। वहां पर सीओ सदर मौजूद थे। उन्होंने बच्चे से घटना की जानकारी ली। तथा थाना कुरारा भेज दिया। वहां तहरीर दी थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। महिला थाने के चक्कर लगा रही है।