संक्रामक रोगों से ग्रसित गांवों में कैंप लगाकर उपचार
हमीरपुर। मौसम में आए उतार-चढ़ाव की वजह से पांव पसार रही बीमारियों पर काबू पाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित गांवों और बस्तियों का भ्रमण करना शुरू कर दिया है। कुरारा और मुस्करा सीएचसी की टीमों ने डायरिया और बुखार ग्रसित गांवों में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया।
साथ ही इस मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस वक्त जनपद बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है। तटीय इलाके के अलावा ऐसे गांव जहां बरसाती नदियां और बड़े नाले है, वहां जलजमाव की वजह से बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। मुस्करा और कुरारा ब्लाक के कई गांवों में बुखार से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
बिवांर में बीते तीन दिनों के अंदर ही दो मासूम बच्चों की बुखार और उल्टी-दस्त की वजह से मौत हुई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी पर काबू पाने को लेकर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को मुस्करा सीएचसी के डा. हरीमिलन की अगुवाई में आयुष फार्मासिस्ट रामरूप भारती, सीएचओ प्रियंका, हेल्थ सुपरवाइजर प्रेमप्रकाश, मूलचंद्र और एएनएम प्रभा देवी की टीम ने मुस्करा ब्लाक के उमरी गांव के कन्या प्राइमरी स्कूल में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया।
टीम के पहुंचने से पूर्व ही गांव में डुग्गी पिटवाकर लोगों को जानकारी दी गई थी। जिसके बाद काफी संख्या में मरीज गांव के स्कूल में लगाए गए कैंप में पहुंचे और डाक्टरों से परामर्श लेकर उपचार शुरू कराया। यहां चार रोगी बुखार से ग्रसित मिले। 17 की ब्लड स्लाइड बनाई गई और 24 की बुखार किट से जांच की गई। कुल 65 मरीज देखे गए।