शिवनी गांव की महिलाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री का रोका काफिला
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के उमराहट ग्राम पंचायत के हरौलीपुर में निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना प्लांट का निरीक्षण केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। वही शिवनी गांव में पानी के जलभराव व साफ सफाई व्यवस्था न होने पर परेशानी होने पर सड़क में खड़े होकर मंत्री का काफिला रोककर अपनी समस्या बताई।
तथा नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। उनके साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। कुरारा क्षेत्र के हरौलीपुर गांव में यमुना नदी के किनारे नमामि गंगे परियोजना से निर्माणधीन प्लांट का निरीक्षण केबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया।
तथा प्लांट परिसर में पौध रोपण किया गया। प्लांट निर्माण के सम्बंध में जानकारी ली। तथा इसके बाद वापस आते समय शिवनी गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर महिलाओ को आगे खड़ा करके मंत्री का काफिला रोक लिया।
तथा गांव के अंदर रास्ते में जलभराव की समस्या से अवगत कराया। गांव में सफाई व्यवस्था न होने की समस्या बताई। इसके बाद कस्बे के भगत तालाब के पा स नगर पंचायत द्वारा संचालित अन्ना पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
जिसमें 189 पशु सरंक्षित पाए गए। तथा 492 कुंतल भूसा का स्टांक पाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक मनोज प्रजापति, बृज किशोर गुप्ता, ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, तथा जिला स्तरीय अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।