हनुमान चालिसा पाठ का हुआ आयोजन
कुरारा-हमीरपुर। मंगलवार शाम कस्बे के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे के मंदिर में प्रांगड़ में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करवाया गया।
हिन्दू समाज को एकजुट होकर रहने तथा जातिपात का भेदभाव भूलकर एक दूसरे की मदद करने की बातों के साथ शिव आरती गायन के साथ पालीवाल मोहाल स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत हुई।
तद्पश्चात भजन गायन का कार्यक्रम देर रात तक चला। उसके बाद विजय मंत्र व वंदेमातरम के साथ प्रसाद आदि का वितरण हुआ।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अमित सिंह राजावत, बजरंगदल संयोजक उमेश द्विवेदी, मनोज तिवारी, अमन त्रिपाठी, अभिनव तिवारी, मातृशक्ति गीता गुप्ता व मांडवी शर्मा सहित लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।