पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। शुक्रवार रात चैकी से थाना आते समय चैकी इंचार्ज के सामने दो युवकों ने बीच सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर गाली गलौज की।
जिस पर चैकी इंचार्ज ने उक्त लोगो को थाने ला मुकदमा दर्ज करवाया है। कुरारा थाना क्षेत्र के मनकी चैकी इंचार्ज विनेश गौतम अपने एक हमराही के साथ देर शाम चैकी से थाना कुरारा आ रहे थे। तभी शिवनी व कुतुबपुर के बीच सामने से दो मोटर साइकिल सवार बीरेंद्र कुमार पुत्र फगुनिया व रवि पुत्र बाबूसिंह निवासीगण ग्राम शिवनी आये और अपनी मोटर साइकिल बीच सड़क में खड़ी कर दी तथा चैकी इंचार्ज को गाली गलौज करने लगे।
तब चैकी इंचार्ज ने दोनों लोगो को गिरफ्तार कर थाने लाये और मुकदमा दर्ज करवाया। चैकी इंचार्ज विनेश गौतम ने बताया कि उक्त दोनों लोग शराब के नशे में थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।