पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
कुरारा-हमीरपुर। पुराने घरेलू विवाद के चलते जेठ व उसकी पत्नी द्वारा 4 बीघे की खड़ी फसल पर जहरीली दवा का छिड़काव कर फसल बर्बाद कर दी गई। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा थाने में कई गई है। कुरारा थाना क्षेत्र के कंडोर गांव निवासिनी पीड़ित महिला राजरानी पत्नी राजन निषाद ने थाने में तहरीर दी है कि उसने एक बीघे खेत में मौसमी सब्जी की बारी लगा रखी थी तथा बगल वाले तीन बीघे खेत पर तिल की फसल बोई थी।
जो जम जाने के बाद काफी बड़ी भी हो गई थी। दो दिन पूर्व मेरे जेठ कालका पुत्र छन्नी व उसकी पत्नी संतोषी ने हमारे खेतो पर किसी जहरीली दवा का छिड़काव कर दिया। जिससे हमारी पूरी फसल बर्बाद हो गई। पीड़िता ने जब अपने जेठ से इसकी शिकायत की तो जेठ ने जान से मार देने की धमकी दी है। पीड़िता राजरानी द्वारा थाने में शिकायती पत्र देकर अपने जेठ कालका व उसकी पत्नी संतोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।