पुलिस ने किया पैदल गश्त
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा में जन्माष्टमी के पर्व पर थाना पुलिस द्वारा मेन हाइवे व सदर बाजार में भीड़ भाड़ होने पर पैदल गश्त किया गया। वही बेरी तिराहा के पास थाना पुलिस ने दो लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ कर थाने में खड़ा कराया गया है।
नीय थाना पुलिस द्वारा जन्माष्टमी के लिए खरीदारी को बाजार में लोगो की भीड़भाड़ देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से हाइवे तथा बाजार में बीती शाम पैदल पुलिस बल के साथ गश्त किया।
इसके बाद पुलिस बल बेरी तिराहा पर रुक गया तभी बेरी रोड से दो लकड़ी से भरे टैªक्टर ट्रांली वहां से निकले दोनो को रोककर पुलिस ने लकड़ी तथा ट्रैक्टर के कागजात दिखाने को कहा लेकिन चालक कोई प्रपत्र नही दे सके। दोनो को पकड़ कर पुलिस ने थाने में खड़ा कराया है। तथा दोनो वाहनों को सीज किया गया है।