तीन के खिलाफ मारपीट कर मुकदमा दर्ज
कुरारा-हमीरपुर। थाना क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी तीन लोगो के खिलाफ स्थानीय थाने में मारपीट करने का मुकदमा दर्ज है। तथा न्यायालय में विचाराधीन है। तीनो के खिलाफ न्यायालय से वारन्ट जारी किया गया है। वही पुलिस ने आज तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कुरारा क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी शिवसिंह, उदयसिंह, देव सिंह पुत्रगण स्व. भगवानदीन के खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट करने का मुकदमा कुरारा थाने में दर्ज किया गया था। जिसका मामला अदालत में विचाराधीन चल रहा है। लगातार न्यायालय में हाजिर न होने पर तीनों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। वही पुलिस ने तीनों वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।