रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुआ मृतक का अंतिम संस्कार
कुरुारा-हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के भौली गांव में पारिवारिक रंजिश की वजह से हुई हत्या में मौके पर गिरफ्तार किए गए आरोपी के सिवा अभी तक पुलिस बचे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
वही मृतक के अन्य परिवारीजनों व रिस्तेदारो की मौजूदगी में गांव में ही मृतक का यमुना नदी में अंतिम संस्कार किया गया।
सोमवार रात भौली गांव में तीन भतीजो कन्हैया, संजय व नरेंद्र पुत्रगण जाहर सिंह द्वारा बटवारे की आपसी रंजिश की वजह से अपने दिव्यांग चाचा रामकुमार की देर रात मोटर साइकिल से आते समय लाठी डंडों व पत्थरो से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से कन्हैया को गिरफ्तार किया था। परंतु बाकी के दो अभियुक्त फरार हो गए थे जो। अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मृतक के दूसरे भाई राजाराम के लड़के छोटू जो घटना के समय मृतक के साथ मोटर साइकिल पर था।
उसके द्वारा कन्हैया, संजय, नरेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। वही मृतक के अन्य परिवारीजन व रिश्तेदारो की मौजूदगी में यमुना नदी में मृतक का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।