संभव अभियान में चिन्हित 3657 बच्चों की सेहत में लाया जायेगा सुधार
हमीरपुर। कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के लिए एक से 15 जुलाई तक चलाये गए ‘संभव’ अभियान के दौरान जनपद में 3657 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। यह बच्चे अति कुपोषित, कुपोषित और कम वजन की श्रेणी में हैं।
इन सभी बच्चों की सेहत सुधारने की मुहिम को अब परवान चढ़ाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें 11 विभाग शामिल होंगे।
खास बात यह है कि कुपोषण के मामले में बालक-बालिकाओं में ज्यादा अंतर नहीं है। जनपद मुख्यालय सहित सात विकासखंडों में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की टीम ने 3657 बच्चों को चिन्हित किया, जो विभिन्न प्रकार की कुपोषण की श्रेणियों से ग्रसित हैं।
इनमें 701 बालक और 684 बालिकाएं कुपोषित हैं, जबकि 1737 ऐसे बालक-बालिका चिन्हित किए गए हैं, जिनके वजन लंबाई के अनुरूप नहीं है। 535 बालक-बालिका अति कुपोषित चिन्हित किए गए हैं।