झमाझम भारिश से लोगो ने ली राहत की सांस
कुरारा-हमीरपुर। कस्बे में दोपहर में दो से तीन बजे तक हुई झमाझम बारिश ने लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत दी। वही कस्बे के ही मेन हाइवे से लालमन पुलिया से बाजार को जाने वाली पूरी सड़क में बाजार तक पानी भर गया।
हुई बारिश में बाजार वाली सड़क पानी भर जाने के बाद बिल्कुल बहती हुई नहर की तरह प्रतीत हो रही थी। कस्बे के व्यापारी श्यामजी सोनी, रवि गुप्ता सभासद आदि ने बताया कि बाजार वाली सड़क की इंटरलांकिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जिसके चलते नालियां भी जाम है।
इसी वजह से जल्दी पानी की निकासी नही हो पाती और पानी बंद होने के घंटो बाद तक भरा रहता है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।