एक्सप्रवे पर प्लेट-पाइप लगाने के काम में तेजी
उरई/जालौन,संवाददाता। छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए गड्ढे के बाद मिट्टी का कटान रोकने के लिए सेफ्टी प्लेट लगाने के काम चल रहा है। इसके अलावा अंडर पास से पानी निकासी के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है।
छिरिया सलेमपुर के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। यहां से वाहन एक्सप्रेस वे पर चढ़ेंगे व उतरेंगे। टोल प्लाजा के सामने बने सीसी मार्ग में टोल शुरू होने से पूर्व ही गड्ढा हो गया है।
उस गड्ढे को ठीक करने के लिए अभी काम चल रहा है। एक्सप्रेस वे पर प्रकाश व्यवस्था के लिए केबल बिछाई जा रही है। एक्सप्रेसवे पर बने अंडरपास व पुलों पर पानी निकासी के लिए अभी तक पाइप नहीं लगे थे, जिसकी वजह से पानी की धार मिट्टी पर गिर रही थी।
इस वजह से कटान की आशंका थी। बारिश होने के बाद पाइप लगाने के काम में तेजी आई है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सेफ्टी प्लेट लगाने के काम में भी तेजी आई है। खनुआ अंडरपास के पास एक्सप्रेस वे से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं थी। निकासी न होने से पानी के बहाव से सड़क किनारे की मिट्टी में कटाव हो रहा था।