पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के पडुई गांव निवासी महिला ने नाली साफ करते समय गाली गलौज व मना करने पर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा क्षेत्र के पडुई गांव निवासी महिला सोमवती पत्नी चेतराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 18 जुलाई को सुबह अपने दरवाजे के सामने नाबदान की सफाई कर रही थी।
तभी मोहल्ले राजेन्द्र व उसकी पत्नी रानी, पुत्री सरोजनी ने आकर गाली गलौज किया तथा सफाई करने से रोका जब मैने गाली देने से मना किया तो तीनो ने मिलकर मारपीट की।
जिससे मेरे शरीर में चोट आई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।