अभियान चलाकर लगाई जाएगी प्रीकॉशन डोज
उरई/जलौन,संवाददाता। टीकाकरण अमृत अभियान के तहत 75 दिवसीय प्रीकॉशन डोज लगाने के लिए 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलेगा। इसके तहत 8.78 लाख लोगों को कोविड की प्रीकॉशन डोज लगाई जानी है।
यह जानकारी सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पहले प्रीकॉशन डोज, दूसरी डोज लगने के नौ महीने या 39 सप्ताह बाद लगती थी। अब यह छह माह यानी 26 सप्ताह के बाद लगानी जानी है।
18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह डोज सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर मुफ्त लगाई जाएगी। इसमें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर लगाई जाएगी।