शौच करने गई युवती से छेड़छाड़
. पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
तिंदवारीध्बांदा। कुरसेजा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत एक गांव में शौच करने गई युवती को रिश्तेदारी में आये युवक ने छेड़छाड़ कीए बाइक में बैठा कर ले जाने का प्रयास कियाए सोर मचाने पर जान से जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित युवती किसी तरह से युवक चंगुल से छूटी तो घर आकर माँ से आप बीती सुनाईए माँ ने पड़ोसी के यहां आए रिश्ते दार की करतूत सुनाई तो वह भी पीड़िता और पीड़िता की मां को भला बुरा कहा।
गुरुवार को पीड़िता की माँ की तहरीर पर चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी सुनील पुत्र मुन्ना पर आईपीसी की धारा 354ए 504 व 506 पर मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पीड़िता की माँ की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।