बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायलए जिला अस्पताल रिफर
बबेरूध्बांदा। कस्बे के मरका रोड करुहिया पुरवा के पास एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गयाएघायल अवस्था पर राहगीरों ने परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के श्रंगार थोक के रहने वाले अनिल सिंह पुत्र कुलबुल सिंह उम्र 36 वर्ष यह बाइक से मरका रोड किसी काम को लेकर गया था। तभी करूहिया पुरवा मरका रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे अनिल सिंह के नाक और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।