बीडीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक, पीएम के कार्यक्रम को लेकर दिए दिशा- निर्देश
उरई/जालौन,संवाददाता। 16 जुलाई यानी कल पीएम मोदी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कालपी में बीडीओ ने समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान बीडीओ की ओर से प्रधानों को दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने प्रतिभागियों व लाभार्थीयों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की रूपरेखा भी तैयार की। पीएम मोदी जालौन के कैथरी टोलप्लाजा पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण एवं जन सभा को सम्बोधित करेंगे। जिला प्रशासन की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं।
बैठक में बीडीओ ने ग्राम पंचायतों से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होने वाली बसों का रूट, स्वल्पाहार व लंच पैकेट की व्यवस्थाओं की रणनीति बनाई गई। वहीं प्रतिभागियों को बताया गया कि काले रंग का रुमाल, टीशर्ट, साड़ी, तौलिया व आपत्ति जनक सामग्री कार्यक्रम स्थल में ले जाना वर्जित है खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने सभी प्रधानों को बताया कि आपको लाभार्थियों के साथ बस में बैठकर अपने ग्राम पंचायत से हर हाल मे मे 6 बजे सुबह कार्यक्रम स्थल को रवाना होना है।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चैहान, पवन दीप निषाद, बालसिंह निषाद, उमाशंकर निषाद, पानसिंह निषाद, प्रदीप सिंह चैहान, आनंद राठौर, राजू सिंह, दीपेन्द्र कुमार, राजेश सिंह, गोपालदास, सुरेन्द्र सिंह, मनोज, महादेव, मुकेश, लालसिंह, शिवदीप, उदयवीर, गजराज, शिवदास, जयराम, शिवसिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
000000000