टीचर ने मासूम को डंडो से पीटा, रीढ़ की हड्डी में आई चोट, मुकदमा दर्ज
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन में एक शिक्षक ने 7वीं क्लास के छात्र को कदर डंडे से पीटा कि उसके रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई। जब छात्र के पिता शिकायत करने पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उन पर दबाव भी बनाया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 12 साल का विश्वजीत सिंह जिले के दमरास के चैधरी शंकर सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ता है। गुरूवार को जब वह कॉलेज पहुंचा तो उसकी अपने क्लासमेट से लड़ाई हो गई। लड़ाई ज्यादा हो रही थी। जिसे कॉलेज के एक शिक्षक सतीश चंदेल ने देख लिया।
आरोप है कि उन्होंने दोनो को बुलाया और बिना बात जाने ही विश्वजीत को डंडो से पीट दिया। जबकि उसके क्लासमेट को कुछ नहीं कहा। पूरे टाइम विश्वजीत दर्द से कराहता रहा।
जब वह घर पहुंचा तो पिता को इसकी जानकारी दी। पिता शैलेंद्र सिंह ने पास के डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि विश्वजीत की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। जिसकी वजह से उसे काफी दर्द है।
इस बात की शिकायत करने जब शैलेंद्र सिंह कॉलेज के प्रिसिंपल अंगद सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने शिक्षक पर एक्शन लेने की बजाय उन पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। शैलेंद्र सिंह कहते हैं, प्रिसिंपल अंगद सिंह शिकायत सुनते ही बिफर पड़े।
उन्होंने पहले तो मेरे बच्चे को झूठा बताया फिर उन्होंने शिकायत करने पर स्कूल से बच्चे को निकालने की भी धमकी दी। जब मैनें जाना कि यहां कुछ नहीं हो सकता तो मैं थाने पहुंच गया। शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डाक्टरों ने बेटे को कुछ दवाईयां देकर जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि है इसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। वहीं इसका इलाज संभव है। सिरसाकलार थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने कहा, मामला शिक्षक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।