पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के गोकुल डेरा गांव निवासी ग्रामीण ने नातिन के साथ अश्लील हरकत करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने छेड़खानी व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।

कुरारा क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर देकर बताया की 17 जून को परिवारी जनो के साथ घर के बाहर सो रहे थे। तभी एक व्यक्ति बाइक से मेरे दरवाजे पर आया तथा मेरी 16 वर्षीय नातिन के चारपाई पर बैठकर छेड़खानी करने लगा। जब उसकी आंख खुली तो उसने शोर मचाया तो वह मौके से धमकी देकर भाग निकला।

जब उसने बताया कि गांव निवासी व हाल मुकाम भगत तालाब कुरारा निवासी कालू निषाद पुत्र गुपाली आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडखानी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker