पुलिस ने जुंआ खेलते आधा दर्जन से अधिक लोगो को किया गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के सरसई गांव में दो स्थान पर ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
कुरारा क्षेत्र के सरसई गांव के पास स्थापित एक गेस्ट हाउस के पीछे ताश के पत्तो में हार जीत की बाजी लगा रहे थे। सरसई गांव निवासी मलखान पुत्र रमेश पाल, विनोद कुमार पुत्र जगदीश, अशोक कुमार पुत्र देवीदीन को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मालफड़ से 6000 रुपये व जामा तलाशी में 200 रुपया बरामद हुए।
वही गांव के मंदिर के पास हारजीत की बाजी लगा रहे गांव निवासी नंदलाल पुत्र राजाराम पाल, देवसिंह पुत्र जगभान सिंह, मोहन पुत्र महेंद्र पाल को ताश के पत्तो पर हारजीत की बाजी लगाते गिरफ्तार कर लिया।
जिसमे मालफड से 6000 रुपये व जामा तलाशी में 200 रुपये व ताश के 52 पत्ते बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक फूलचंद्र मिश्रा व कांस्टेबिल आसूदत्त व कौशल कुमार ने गिरफ्तार किया है।