पुलिस ने कुंये में कूदी महिला को सकुशल कुंये से निकालकर बचायी जान
हमीरपुर। आज थाना जरिया क्षेत्र अंतर्गत कैलाश पटेल नगरए कस्बा गोहांड निवासी कर्पूरी पुत्री गनेश पत्नी मोहन उम्र करीब 27 वर्ष कुंये में कूद गई थीए सूचना मिलते ही तत्परता से चैकी गोहांड थाना जरिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला को सकुशल बाहर निकाल कर प्राथमिक इलाज दिलाकर स्वास्थ होने पर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरि.भूरि प्रशंसा की गई। राहतध्बचाव कार्य करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुुल मिश्राए हेडकांस्टेबल मेहताब खानए कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।