अग्निपथ योजना पर भगवंत मान ने कहा- केंद्र का फरमान सेना का अपमान, मोदी सरकार वापस ले फ़ैसला
दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोदी सरकार से अग्रिनपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार का नया फ़रमान सेना का भी अपमान है. भगवंत मान ने ट्विटर पर लिखा- दो साल सेना में भर्ती रोकने के बाद केंद्र का नया फरमान कि 4 साल सेना में रहो, उसके बाद पेंशन भी न मिले, ये सेना का भी अपमान है. देश के युवाओं के साथ भी धोखा है. देशभर के युवाओं का ग़ुस्सा बिना सोचे समझे लिए गए फ़ैसले का नतीजा है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाध्यक्षों की मौजूदगी में मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. सेना में भर्ती की इस योजना के तहत 17.5 से 23 साल की उम्र सीमा वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ये सेवा चार साल के लिए ही होगी. इस बार 25 फ़ीसदी युवा ही रिटेन किए जाएँगे. युवा इसी का विरोध कर रहे हैं. हालाँकि कई राज्य सरकारों ने कहा है कि चार साल बाद वे इन युवाओं पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता देंगे. इस योजना के विरोध में देश के कई हिस्से में प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार, यूपी समेत कुछ राज्यों में आगजनी भी हुई है. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगाई और कई जगह तोड़फोड़ भी की है.