बीजेपी नेता के साथ घर में घुसकर की मारपीट
उरई/जालौन,संवाददाता। रंजिश को लेकर भाजपा पदाधिकारी के घर में घुसकर छह लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर पड़ोसियों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की।
घटना के बाद भाजपाइयों ने कोतवाली पहुंचकर आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। भाजपा नेता नवीन गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह वह घर पर थे। तभी बाइक सवार छह नकाबपोश आए और घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया।
पथराव भी किया। महिलाओं की चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। भाजपाइयों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद अनमोल, सचिन व छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। भाजपा नेता पर हमले से भाजपाइयों में आक्रोश है।
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व भाजपा नेता के भतीजे के साथ भी अनमोल ने दबंगई की थी। जिसकी रिपोर्ट उस समय दर्ज की गई थी। भाजपा नेता का आरोप है कि उसी मुकदमे में समझौते के लिए अनमोल आदि दबाव डालते हैं जब समझौता नही किया तो जानलेवा हमला कर दिया।