सत्येन्द्र अग्र्रवाल ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुुर। एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के सहायक जिला समन्वयक सत्येन्द्र अग्रवाल ने सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति को 60 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके वृद्धा पेंशन योजना को ग्राम पंचायत स्तर पर/नगरीय क्षेत्र से ही सरल बनाते हुये जवाबदेही सुनिश्चित करते हुये उनकी पात्रता मानक तय होते ही वृद्ध को पेंशन का लाभ मिलने लगे और इसी प्रकार जब कोई महिला विधवा हो जाती है।
उन्हें भी ग्राम पंचायत से ही उनकी पात्रता तय कर उन्हें तत्काल प्रभाव से पेंशन योजना का लाभ मिलने लगे। जिससे उन्हें भटकना न पडे। सत्येन्द्र अग्रवाल ने आगे बताया कि प्रक्रिया सरल होते हुये भी वृद्ध जो 60 उम्र पार कर लेते हैं।
फिर भी उन्हें पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए जिसका आंनलाइन आवेदन होता है और जांच प्रक्रिया आवेदन पात्रता के बावजूद अगर निरस्त हो गया तो दोबारा आवेदन में बहुत कठिनाई होती है। एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के टीम द्वारा गांवों मे जब जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
तो यह कठिनाई प्रमुख रूप से सामने आईं। इस आशय का मांग पत्र सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति को सौंपते हुये सत्येन्द्र अग्रवाल ने यह मांग की कि अगर वृद्ध वृद्धा पेंशन की पात्रता रखते हैं।
तो उन्हें गांव स्तर पर ही 60 वर्ष की उम्र पार करते ही उन्हें पेंशन योजना का लाभ मिलने लगे ऐसी व्यवस्था लागू की जाये, जिसकी मांग विधायक द्वारा सदन मे उठाई जायें व लागू करवाने की पहल की जाये। जिससे इसका सीधा लाभ गरीब पात्र वृद्ध परिवारों को सीधे आसानी से मिलने लगे।